entertainment

अमित साध पर कोरोना वायरस का पड़ा ऐसा असर एक्टर ने सोशल मीडिया छोड़ते हुए कही ये बात

अमित साध पर कोरोना वायरस का पड़ा ऐसा असर एक्टर ने सोशल मीडिया छोड़ते हुए कही ये बात

अमित साध पर कोरोना वायरस का पड़ा ऐसा असर एक्टर ने सोशल मीडिया छोड़ते हुए कही ये बात एक बार फिर से कोरोना वायरस का संकट पूरे देश में दिखने लगा है। इस खतरनाक वायरस की दूसरी लहर ने फिर से लोगों और कई बड़ी हस्तियों को अपनी चपेट में ले लिया है।इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने इस महामारी के मुश्किल समय में ऐसा फैसला लिया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।इस बात की जानकारी अमित साध ने खुद दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की इस महामारी के मुश्किल समय में वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अपनी तस्वीर या फिर वीडियो साझा नहीं करना चाहते हैं। इसलिए वह सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं।अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा,’मैं ऑफलाइन जा रहा हूं। हाल की घटनाओं ने मुझे इस बात पर असर छोड़ा है कि क्या मुझे अपनी तस्वीरों और रीलों को पोस्ट करना चाहिए। विशेष रूप से जब मेरा शहर मुंबई और पूरा राज्य सख्त कोविड प्रतिबंधों से गुजर रहा है। पूरा देश एक मुश्किल समय से गुजर रहा है। मुझे लगता है इस समय मेरी पोस्ट और मेरे जिम सेशन की रीलें, अन्य चीजें जो मैं करता हूं, वह किसी को ठीक नहीं करेंगी या किसी का मनोरंजन नहीं करेंगी।’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close