Amethi

मामूली विवाद पर दबंगो ने युवक को घर बुलाया और पीट कर मार डाला

मामूली विवाद पर दबंगो ने युवक को घर बुलाया और पीट कर मार डाला

मामूली विवाद पर दबंगो ने युवक को घर बुलाया और पीट कर मार डाला

युवक के शिकायत लेकर थाने जाने से भड़के दबंग परिवार ने देर शाम उसे घर बुलाकर इस कदर पीटा कि उसकी इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।पूरे गनेश लाल मजरे भरेथा निवासी राम भरत उर्फ बसंत श्रीवास्तव (28) का गांव के ही राम सागर पांडेय से किसी बात को लेकर विवाद था। इसी को लेकर गुरुवार शाम रामसागर व उनके दो पुत्रों नीलेश व उमेश ने बसंत को मारा पीटा। बसंत ने इसकी शिकायत पुलिस से की।बसंत द्वारा की गई शिकायत से नाराज दबंगों ने उसे देर शाम घर बुलाया और मार मार कर अधमरा कर दिया।दबंग परिवार के चंगुल से किसी तरह बचकर बसंत घर पहुंचा तो परिवारीजन उसे लेकर अस्पताल भागे। परिवारीजन अस्पताल पहुंचते इसके पहले बसंत की मौत हो गई

 

 

 

 

 

 

सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close