entertainment

वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र को सिखाई थी फ्लर्टिंग एक्टर ने दिया जवाब हम फिदा थे तो

वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र को सिखाई थी फ्लर्टिंग एक्टर ने दिया जवाब हम फिदा थे तो

वहीदा रहमान ने धर्मेंद्र को सिखाई थी फ्लर्टिंग एक्टर ने दिया जवाब हम फिदा थे तो धर्मेंद्र अब भले की पर्दे पर उतने नज़र नहीं आते हों, लेकिन एक ज़माना था जब धर्मेंद्र का एक अलग ही चार्म हुआ करता था। धर्मेंद्र को ही-मैन के नाम से जाना जाता था। उस दौर में आम लड़कियां तो छोड़िए, एक्ट्रेस भी उनपर फिदा रहती थीं इतना नहीं शो में धर्मेंद्र ने वो किस्सा भी बताया जब वहिदा रहमान ने ये कुबूल किया था कि वो (धर्मेंद्र) उनके क्रश हैं। इस पूरी बातचीत का वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें धर्मेंद्र मज़ेदार बातें करते दिख रहे हैं।धर्मेंद्र इस शो में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि शो का एक कंटेस्टेंट धर्मेंद्र के ही सॉन्ग ‘पल पल दिल के पास तुम रहती हो’ पर परफॉर्म करता है। परफॉर्मेंस देखने के बाद धर्मेंद्र कहते हैं ‘ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है इस गाने में मुझे एक्टिंग नहीं करना पड़ी, मैं एक्टिंग नहीं करता था बस रोमांस करता था।इसके बाद राघव ने धर्मेंद्र को एक वीडियो दिखाया जिसमें वहिदा रहमान कह रही हैं कि ‘धर्मेंद्र शक्ल से सीधे लगते हैं, लेकिन वो हैं नहीं असल में वो बहुत फ्लर्टिंग हैं’। वहिदा की रिकॉर्डिंग सुनकर सब वहां हंसने लगते हैं और धर्मेंद्र पूरा किस्सा सुनाते हैं। धर्मेंद्र बताते हैं, ‘मैंने इनकी फिल्म ‘चौदहवीं का चांद’ देखी थी। वहिदा जी ने तुरंद बोला ‘धर्मेंद्र’। तो मैं सोचता हूं यार जब हम फिदा थे तब क्या हुआ था’। धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close