Gorakhpur

शार्टेज के बीच सांसद रविकिशन ने कराया टीकाकरण, कहा- अफवाहों पर ध्‍यान न दें, कल आ जाएगी एक लाख डोज

शार्टेज के बीच सांसद रविकिशन ने कराया टीकाकरण, कहा- अफवाहों पर ध्‍यान न दें, कल आ जाएगी एक लाख डोज

गोरखपुर:शार्टेज के बीच सांसद रविकिशन ने कराया टीकाकरण, कहा- अफवाहों पर ध्‍यान न दें, कल आ जाएगी एक लाख डोज, भाजपा के स्‍टार प्रचारक और गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्रवार को जिला चिकित्‍सालय में कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचे. हालांकि रविकिशन को तो टीका लग गया. लेकिन, इसके पहले ही टीके की शार्टेज हो गई. रविकिशन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. कल एक लाख वैक्‍सीन की डोज आ जाएगी. पहले हमारे पास संसाधन के साथ मास्‍क और अन्‍य जरूरी सुविधाएं नहीं थी. लेकिन, आज हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है.बीजेपी के स्टार प्रचारक व सांसद रवि किशन शुक्ला गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय में पहुंचे. उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब पहली बार कोरोना संक्रमण फैले तो उस समय हम हमारे पास किसी तरह के फैसिलिटी नहीं थी. वेंटिलेटर और वैक्सीन नहीं थी. लोग जागरुक नहीं थे. लेकिन उसके बावजूद भी हम लोगों ने पहले चरण में कोरोना को मात दिया.रविकिशन ने कहा कि फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है
आज हमारे अपने भारत देश की बनी हुई वैक्सीन है. वेंटिलेटर सारी सुविधाएं हैं. इसलिए अब दूसरों के कहने पर उनके बहकावे में न जाएं. रजिस्ट्रेशन कराएं और अपनी बारी का इंतजार करें. एक-एक कर बारी-बारी आकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं.वही कोरोना वैक्सीन सार्टेज को लेकर रवि किशन से पूछे गए सवालों के जवाव में कहा कि यहां पर मैं आया हूं. वैक्सीन की कमी नहीं होने दूंगा. वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है. जो लाट आई थी वह खत्म हो गई. कल एक लाख वैक्सीन की आ जाएगी. क्योंकि हमारे पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है. किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. आप लोग अपनी बारी का इंतजार करें और शांतिपूर्ण तरीके से आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं अफवाहों पर मत ध्यान दें.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close