Breaking News
एसडीएम ने कस्बा माल मे भ्रमण कर मास्क के प्रति दुकानदारो को किया जागरूक
एसडीएम ने कस्बा माल मे भ्रमण कर मास्क के प्रति दुकानदारो को किया जागरूक

लखनऊ :एसडीएम ने कस्बा माल मे भ्रमण कर मास्क के प्रति दुकानदारो को किया जागरूक अगर नहीं लगाया मास्क तो किया जाएगा चालान ।राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र के अन्तरगत लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय राय एंव तहसीलदार शम्भूशरण व क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद
योगेंद्र सिंह थानाध्यक्ष माल रामसिंह ने चुनाव प्रचार को देखते हुए कस्बा माल मे कोरोना जैसी महामारी को लेकर चलाया मास्क चिकिंग अभियान. जिसमें दोपहिया वाहनों के काफी किए चालन और मार्केट के दुकानदारो को भी सूचित किया कि बिना मास्क के कोई ग्राहक को प्रवेश नहीं देना