Lucknow

नाइट कर्फ्यू का दिन : सात बजे से सिमटने लगा राजधानी का कारोबार

नाइट कर्फ्यू का दिन : सात बजे से सिमटने लगा राजधानी का कारोबार

लखनऊ :नाइट कर्फ्यू का दिन सात बजे से सिमटने लगा राजधानी का कारोबार राजधानी में आज रात्रि कर्फ्यू का व्यापक असर दिखा। नौ बजे से बंदी के लिए सात बजे से ही कारोबार समेटा जाने लगा। अधिकतर इलाकों में साढ़े आठ तक शटर गिर चुके थे। वहीं, नौ बजे से पहले ही प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों तक पुलिस टीमें मुस्तैद हो गईं। पुलिस की गाड़ियों से एनाउंसमेंट कर लोगों को रात्रि कर्फ्यू की सूचना देकर घर जाने की अपील करने के साथ ही बेवजह घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।नतीजतन नौ बजते-बजते दुकानों समेत सभी प्रतिष्ठान बंद हो गए। हजरतगंज, लालबाग, हुसैनगंज, स्टेशन रोड, चारबाग, नाका, पानदरीबा आदि इलाकों में कुछ मेडिकल स्टोर व पेट्रोल पंप ही खुले दिखे। मगर इन पर भी सन्नाटा ही दिखा। पुराने शहर के चौक, यहियागंज, रकाबगंज, अमीनाबाद, पांडेयगंज आदि बाजार साप्ताहिक बंदी के चलते पहले से ही बंद थे। इन इलाकों में मेडिकल स्टोर के अलावा किराना की कुछ दुकानें व रेस्टोरेंट नौ बजे के बाद भी खुले रहे। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए इन्हें बंद करा दिया।ठाकुरगंज व बालागंज में भी नाइट कर्फ्यू लगते ही सन्नाटा पसर गया। आलमबाग, कृष्णानगर, आशियाना, बंग्लाबाजार, पारा में भी चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी। इन सभी इलाकों में रात नौ बजते-बजते लगभग सभी दुकानें बंद हो गईं थीं।गोमतीनगर, इंदिरानगर व विकासनगर भी हुआ सुनसान गोमतीनगर, इंदिरानगर व विकासनगर इलाके में कर्फ्यू का असर देखने को मिला। इन सभी इलाकों में देर शाम ही पुलिस ने एनाउंसमेंट करा दिया था। इसके चलते नौ बजे से पहले ही दुकानें बंद हो गईं थीं। गुडंबा इलाके में नौ बजने से पहले ही पुलिस मुस्तैद हो गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close