Breaking News

ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, मोटरसाइकिल चालक बचे

ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, मोटरसाइकिल चालक बचे

बिल्हौर :ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, मोटरसाइकिल चालक बचे बिल्हौर के ककवन रोड पर टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल यूके 078 बीएल 7842 और ट्रक यूपी 30 ए 7809 दोनों ही वाहन ककवन की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ट्रक बिल्हौर तहसील के सामने क्रॉसिंग के पास पहुंचा अचानक उसके ब्रेक फेल हो गया और आगे चल रही दो मोटरसाइकिलों पर चढ़ गया। मोटरसाइकिलों पर जैसे ही ट्रक चड़ा, ट्रक चालक उतरकर फरार हो गया। सबसे खास बात यह रही कि ईश्वर की कृपा से सभी मोटरसाइकिल चालक सुरक्षित बच गए लेकिन मोटरसाइकिलें काफी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पर पहुंची बिल्हौर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मोटरसाइकिलों को घसीट कर बाहर निकाला और ट्रक को अपनी अभिरक्षा में लेकर क्रॉसिंग के आगे खड़ा करा दिया तथा क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को थाने पहुंचाया गया।

उप निरीक्षक थाना बिल्हौर कर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी मोटरसाइकिल चालकों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close