kanpurKanpur Nagar

कोरोना महामारी को ले कर कानपुर पुलिस के दावे दिखे खोखले क्या है जमीनी हकीकत

कोरोना महामारी को ले कर कानपुर पुलिस के दावे दिखे खोखले क्या है जमीनी हकीकत

कानपुर :कोरोना महामारी को ले कर कानपुर पुलिस के दावे दिखे खोखले । क्या है जमीनी हकीकत ?कोरोना का कहर लगातार कानपुर नगर पर जारी है कोरोना के बढ़ते मामलों से ये जायजा लगाया जा सकता है कि कोरोना लगातार फैल रहा है । कल कोरोना मरीजो के 617 नए मामले सामने आये थे और वही आज की बात करे तो 679 नए मामले सामने आए है लगातार बढ़ती कोरोना मरीजो की संख्या जिंताजनक है । कानपुर प्रशासन जिस तरह दावे कर रहा है कि कानपुर नगर पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने का का कार्य कर रही है । मगर इन दावों की जमीनी हकीकत यह है कि बाजारो में लोग कोरोना बचाव के नियमों को ताक पर रखे है । और पुलिस प्रशासन बाजारो में मौजूद ही नही और न ही लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे । चाहे व कलक्टरगंज की किराना बाजार हो और चाहे वह कोतवाली की शिवाला बाजार हो दोनों ही जगह न ही सोशल डिस्टेंसिंग थी और लगभग 70 प्रतिशत लोग बिना मास्क के दिखे और तो और दुकानों में मौजूद दुकानदार बिना मास्क के दुकानदारी करते नजर आए क्या ऐसे कोरोना महामारी से बचाव हो पायेगा । यह केवल नाईट कर्फ्यू लगने से कानपुर नगर के लोग कोरोना से निजात पाएंगे ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close