Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)

जिलाधिकारी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

जिलाधिकारी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ

कानपुर देहात: जिलाधिकारी ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम का किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना को लेकर जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से आज 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव कार्यक्रम का जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल व समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर पहुंच कोविड-19 टीका उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी केंद्रों पर लक्षित 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि टीका उत्सव के अवसर पर अपने नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाकर सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश कटियार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं तथा कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 टीकाकरण लगाया जाए। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close