मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मंदबुद्धि मरीज़ ने दूसरे भर्ती मरीज़ को पटक कर मारा ।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मंदबुद्धि मरीज़ ने दूसरे भर्ती मरीज़ को पटक कर मारा ।

शाहजहांपुर :मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मंदबुद्धि मरीज़ ने दूसरे भर्ती मरीज़ को पटक कर मारा ।उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामनें आई है। जहाँ एक मंदबुद्धि मरीज़ ने वार्ड में शिफ़्ट एक दूसरे मरीज़ को पटक कर केवल इसलिए मार दिया कि वह अपना वेड भूल कर पास में भर्ती दूसरे मरीज़ के वेड पर जबर्दस्ती लेटने लगा पूरा मामला मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर के होल्डिंग एरिया का है। जहाँ पर अब्दुल रहमान पुत्र हाजी शराफत निवासी चार खम्बा की तबीयत खराब होने पर उसके परिजनों ने उसे भर्ती कराया था जिसका बेड नम्बर 25. था और उसके आगे पास वाले वार्ड 21. नंबर पर हंसराम पुत्र हीरालाल निवासी घटिया थाना सिंधौली का भर्ती था लेकिन अब्दुल रहमान जब बाथरुम जानें के बाद वापस आया तो अपना बेड भूलकर हंसराम के बेड पर चला गया और उससे हटने को उसने कहा कि यह बेड मेरा है, और इतना कहते ही मन्दबुधि अब्दुल रहमान ने हंसराम को नीचे पटक दिया जिससे हंसराम की मौके पर ही हुई मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने हंसराम के शव को शव गृह में रखवा दिया है। तो वहीं पुलिस मंदबुद्धि अब्दुल रहमान और उसके पिता हाजी शराफत को चौक कोतवाली ले गई है।