मैथिल ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक हुई संपन्न ।
मैथिल ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक हुई संपन्न ।

शाहजहाँपुर:मैथिल ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष ने मासिक बैठक में समाज के सभी बंधुओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक जोश और ऊर्जा से ओत प्रोत है,इसलिए अब हम सबको मिलकर मैथिल ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा देंनें की जरुरत है। साथ ही सभी को शिक्षा और नौकरी पर ध्यान देना होगा तभी हमारे समाज का उत्थान हो सकता है।वहीं जिला महासचिव मैथिल उदित शर्मा ने कहा कि अब हम सबको मिलकर मैथिल ब्राह्मण समाज को आगे आकर एक जुट होकर भागीदारी निभानी होगी जिससे कि हमारे समाज का उत्थान हो सके जिससे कि हमारे समाज के पिछड़े अशिक्षित परिवार के लोगों को भी लाभ मिल सके क्योंकि अभी भी समाज के बहुत से विप्र बंधु अपनें आपको दबा हुआ समझ रहे हैं। जो हमारे समाज के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो रहा है। और वह इसलिए क्योंकि मैथिल ब्राह्मण हर राज्य हर जिले में अलग अलग नामों से जानें जाने से बिखरे हुए हैं। इसलिए अब वह समय आ गया है, की उत्तर / दक्षिण पूर्व / पश्चिम के सभी मैथिल ब्राह्मण विप्र बंधुओं को एक जुट होकर अपनें समाज को आगे बढ़ना होगा नहीं तो हम सभी इसी तरह अलग अलग नामों और कर्मों से जानें जाने से हम सभी इसी तरह सत्ता / नौकरी से वंचित रहंगे ।साथ ही लखीमपुर खीरी से आये उद्दोग पति आशीष शर्मा ने कहा कि जैसे जंगल में एक हिरन का झुंड होता है,और वह झुंड जबतक साथ रहता है। तब तक तो उसका कोई शिकार नहीं करता है। लेकिन जिस वक्त हिरन का झुंड एक दूसरे से अलग होता है। उस वक्त उसका शिकार कर दिया जाता है। इसी तरहं अगर आप समाज के साथ एक जुट रहेंगे तो हमारे समाज को भी कोई नहीं गिरा सकता है। नहीं तो हमारे समाज को भी लोग अलग अलग बाँट कर हिरन की तरहं बारी बारी से लड़ाते रहेंगे इसलिए हम सबको एक जुट एक राय होकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए । जिससे हमारे समाज का उत्थान और कल्याण हो सके ।