Gorakhpur

कोविड टीकाकरण उत्‍सव के शुभारम्‍भ में पहुंचे सांसद रविकिशन, कहा- टीकाकरण कराएं वैक्‍सीन की कोई कमी नहीं है

कोविड टीकाकरण उत्‍सव के शुभारम्‍भ में पहुंचे सांसद रविकिशन, कहा- टीकाकरण कराएं वैक्‍सीन की कोई कमी नहीं है

गोरखपुर :कोविड टीकाकरण उत्‍सव के शुभारम्‍भ में पहुंचे सांसद रविकिशन, कहा- टीकाकरण कराएं वैक्‍सीन की कोई कमी नहीं है गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय के स्‍पेशल वार्ड में कोविड टीकाकरण उत्‍सव का शुभारम्‍भ हुआ. गोरखपुर के सांसद रविकिशन टीकाकरण उत्‍सव के शुभारम्‍भ में पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने कहा कि वैक्‍सीनेशन की कोई कमी नहीं है.अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए पहुंच जाने की वजह से ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो रही है. जिले को 50 हजार टीका मिल चुका है. अपनी बारी का इंतजार कर ही लोग बूथ पर टीकाकरण कराने लिए पहुंचे. टीकाकरण उत्‍सव के दिन 116 जगहों पर टीकाकरण का आयोजन किया गया है.गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय के स्‍पेशल वार्ड में कोविड टीकाकरण उत्‍सव का शुभारम्‍भ किया गया. 11 से 14 अप्रैल तक चलने वाले इस कोविड टीकाकरण उत्‍सव में लाभार्थी वैक्‍सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

यहां पर गोरखपुर के सांसद रविकिशन भी पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि जिले में दो लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यहां पर एक अफवाह फैली थी कि वैक्‍सीन घट गया है. जिले में 50 हजार वैक्‍सीन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है. वैक्‍सीन की कमी नहीं है. ये स्‍वदेशी है. वैक्‍सीनेशन करवाने के लिए लोग अधिक आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जो कहा था कि महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जी का आज जयंती है. उससे चार दिन तक डा. भीमराव अंबेडकर के जयंती तक ये उत्‍सव मनाया जा रहा है.इसमें चार महत्‍वपूर्ण बातें हैं. मास्‍क जरूर लगाएं. कम पढ़े लिखे लोगों को वैकसीनेशन के बारे में बताएं. रात्रि का कोरोना कर्फ्यू है. टीकाकरण के बाद मास्‍क जरूर लगाएं. हाथ जरूर धुलें. किसी परिवार में कोरोना का अंदेशा है, तो कंटेनमेंट जोन बनाएं. इसके साथ ही ट्रैक, ट्रेस और टेस्टिंग करवाना जरूरी है. थ्री टी का प्रयोग करना है. कोरोना की दूसरी वेब और खतरनाक आई है. सोशल डिस्‍टेंसिंग और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है. सार्वजनिक और वैवाहिक आयोजनों में 100 से अधिक लोगों को शामिल नहीं होना है. ये समय ऐसा है. गरम पानी पिएं. योगाभ्‍यास और एक्‍सरसाइज जरूर करें. एक डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने का दिन याद रखें. आज 116 जगहों पर टीकाकरण चल रहा है. टीकाकरण उत्‍सव का दिन है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close