बतौर कप्तान संजू सैमसन को किस चुनौती का सामना करना पड़ेगा ऐसा कहना है जोस बटलर का
बतौर कप्तान संजू सैमसन को किस चुनौती का सामना करना पड़ेगा ऐसा कहना है जोस बटलर का

बतौर कप्तान संजू सैमसन को किस चुनौती का सामना करना पड़ेगा ऐसा कहना है जोस बटलर का आइपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि संजू सैमसन के लिए कप्तानी में अनुभव का अभाव एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उनके पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है।इंग्लैंड के यह विकेटकीपर आइपीएल में राजस्थान के लिए 2018 से खेल रहे हैं और टीम की बल्लेबाजी इनके इर्द-गिर्द घूमती है।बटलर से पूछा गया कि संजू सैमसन जैसे युवा कप्तान का राजस्थान का नेतृत्व करना कितना मुश्किल होगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सैमसन के लिए सबसे बड़ी चुनौती कप्तान के तौर पर अनुभव की कमी होगी। मैंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है और जब आप यह काम करते हैं तो यह थोड़ा अलग लगता है। सैमसन के पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है और वह बल्ले से और विकेट के पीछे से टीम को फ्रंट से लीड करेंगे।बटलर ने आगे कहा कि अब रॉयल्स के साथ जुड़े हुए उनके चार साल हो गए हैं। टीम में कई लोग हैं जो इंग्लैंड से नहीं हैं, लेकिन वे उनके साथ भी समय बिताते है।