Fatehpur
वोटरों को लुभाने के लिए जा रही 220 साड़ियां पुलिस ने पकड़ी
वोटरों को लुभाने के लिए जा रही 220 साड़ियां पुलिस ने पकड़ी

फतेहपुर:वोटरों को लुभाने के लिए जा रही 220 साड़ियां पुलिस ने पकड़ी उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने वोटरों को लुभाने के लिए बोलेरो गाडी से 220 साड़ियों को पकड़ बड़ी कार्यवाही किया है। वहीँ पकड़ी गई बोलेरो को थाने में खड़ी कर प्रधान पद में खड़े गुलाब कुशवाहा सहित तीनो के खिलाफ कार्यवाही करने में पुलिस जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने बताया की पंचायत चुनाव को देखते हुए चेकिंग लगाई गई थी। जहाँ एक बोलेरो को रोका गया जिसमे 220 साडियो के चार बंडल थे पूछताछ में बताया की वोटरों को लुभाने के लिए साड़ियों को वितरित करने जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं |