Kanpur Nagar

वैक्सीनेशन टीम की लापरवाही से युवती को लगी डबल डोज,इस तरह का जिले में पहला मामला

वैक्सीनेशन टीम की लापरवाही से युवती को लगी डबल डोज,इस तरह का जिले में पहला मामला

कानपुर: वैक्सीनेशन टीम की लापरवाही से युवती को लगी डबल डोज,इस तरह का जिले में पहला मामला

डोमनपुर गांव की रहने वाली चित्रलेखा पुत्री जयराम ने बताया कि शुक्रवार को वह
वैक्सीन लगवाने कैंप में पहुंची थी।
पीड़िता ने बताया कि वैक्सीनेशन टीम द्वारा लगातार लोगों को डांटा डपता जा रहा था

किसी की कोई बात नहीं सुनी जा रही थी इसी बीच जब युवती का नंबर आया
तो उसने भी वैक्सीन लगवाई और उठकर जाने लगी इस पर वैक्सीन लगा रही
एनम ने फिर से उसको अपने पास बैठा लिया और बोला कि रुको अभी वैक्सीन लगाना है
जब तक युवती कुछ बोल पाती एनम द्वारा उसे बोला गया कि ज्यादा जल्दी पड़ी है
क्या इससे युवती शांत होकर बैठ गई तथा उसको दोबारा फिर से वैक्सीन लगा दी गई।
तीसरी बार वहां गेट के बाहर पहुंचने ही वाली थी कि वैक्सीनेशन टीम द्वारा फिर पूछा गया
कि वैक्सीन लगी कि नहीं इस पर युवती ने बताया कि 2 बार लग चुकी हैं।
फिर भी वैक्सीनेशन टीम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया युवती अपने घर चली गई तथा सारी बात घर वालों को बताई।
युवती ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद से उसे तेज बुखार आ रहा है तथा बदन में भयानक दर्द होता है।
कानपुर जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है वहीं पूरे मामले में सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ रमेश ने कहा कि गांव की आशा तथा एनम से बात की है इस तरह से कैसे गलती हुई इसकी जांच की जाएगी युवती को निगरानी में रखा जा रहा है।
वैक्सीनेशन का कार्य जनवरी से लगातार चल रहा है इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है इसकी जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने कहा कि मैं खुद डोमनपुर गांव पहुंचकर युवती के स्वास्थ्य का परीक्षण करूंगा

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close