bollywood

आलिया ने की मदरहुड पर बात, मां बनने के फैसले पर तोड़ी चुप्पी, राहा को जन्म देने का नहीं होगा पछतावा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के डिसीजन्स के बारे में खुलकर बात की है… उन्होंने कहा कि वो दिल को ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के फैसले लेने देती हैं…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ के डिसीजन्स के बारे में खुलकर बात की है… उन्होंने कहा कि वो दिल को ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के फैसले लेने देती हैं… साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बॉलीवुड में करियर के पीक के दौरान बेटी राहा के होने के फैसले पर उनको कभी पछतावा नहीं होगा… दरअसल आलिया ने पिछले साथ 2022 में अपने करियर के पीक में शादी करने और मां बनने का फैसला लिया था… आलिया ने कहा, ‘लाइफ में कोई सही या गलत नहीं होता है… मेरे लिए जो काम करता है वो किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है… मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं, जो अपने दिल की सुनता है… आप लाइफ की प्लानिंग नहीं कर सकते हैं… लाइफ खुद प्लान्स बनाती है और आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है… चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया…’

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close