
कानपुर :श्री राम नाम का जाप करेगा कोरोना का खात्मा ,कोरोना से बचने के लिए राम नाम का हो रहा जाप कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी के साथ पूरे विश्व मे पांव पसार रहा है। भारत मे भी कोरोना ने खलबली मचा दी है। देश के साथ ही प्रदेश और शहर में भी कोरोना वायरस के संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कानपुर में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए संकट मोचन हनुमान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्री राम नाम का जाप किया जा रहा है।
शहर के शारदा नगर स्थित मां शारदा आश्रम में कोरोना नियमो का पालन करते हुए क्षेत्रीय लोग राम नाम जप रहे हैं। इस मौके पर समिति के रामबाबू शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में श्री राम नाम का जाप लोगो को दवाई के रूप में करना चाहिए। अगर कोरोना वायरस से अपनी और परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो भक्ति भावना से भरपूर होकर राम नाम का जाप करे क्योंकि यही आपका साथ देगा और काल ग्रास बनने से बचाएगा। इस दौरान राम बाबू शुक्ला, अनिल गुप्ता चार्ली, अपूर्व शुक्ला, सुमन मिश्रा, अंकित आदि राम भक्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।