
बदायूं:मतदान के दौरान बना अराजकता का माहौल।थाना क्षेत्र जरीफनगर के ग्राम पंचायत धोवरखेड़ा के वूथ पर कुछ अराजक तत्वों ने मतदान केंद्र पर हिंसा का महोल बना डाला। जिसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। आपको बता दें धोवर खेड़ा बूथ पर प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर जाकर चुनाव अधिकारियों पर अपना दवाव बनाकर फर्जी तरीके से वोट डालना शुरू कर दिए।
जिस पर विपक्ष प्रत्याशी व पुलिस प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन दवंग समर्थकों ने एक नहीं सुनी।वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रशासन ने कोई कड़ा रूख नहीं अपनाया। मामला जव अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तव कहीं मामला शांत हुआ।लेकिन दबंगों के खिलाफ अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।मामले की सही तरह से यदि जांच हुई तो चुनाव से सम्बंधित बूथ अधिकारियों पर भी आंच आ सकती है।
फिल्हाल अभी तक पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।