परवीन बाबी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे कबीर बेदी, महेश भट्ट और डैनी दर्दनाक हालत में मिली थी लाश
परवीन बाबी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे कबीर बेदी, महेश भट्ट और डैनी दर्दनाक हालत में मिली थी लाश

परवीन बाबी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे कबीर बेदी, महेश भट्ट और डैनी दर्दनाक हालत में मिली थी लाश अभिनेता कबीर बेदी केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ रिलीज किया है।कबीर बेदी लिखते हैं कि लोगों को लगता है कि उनका ओपन मैरिज में होना खुशकिस्मती थी, मगर इस ओपन मैरिज ने प्रतिमा के साथ उनके रिश्ते को खत्म कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘हमारी ओपन मैरिज शुरू में अच्छा आइडिया लगा, मगर मुझे इससे बहुत बेचैनी होने लगी थी क्योंकि हमारी नजदीकियां बिल्कुल खत्म हो गई थीं।कबीर बेदी ने लिखा, ‘जब घर पर प्रतिमा पहुंची तो मैंने उन्हें बताया कि मैं रात में परवीन के पास जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह अभी आई हैं तो कम से कम उस रात मैं उनके साथ रुकूं। मगर मैंने मना कर दिया और कहा कि आज रात ही नहीं बल्कि हर रात परवीन के साथ ही रहना चाहता हूं।




