Breaking NewsDeoria

पीएम आवास शहरी के लिए लगाया जाएगा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शिविर

पीएम आवास शहरी के लिए लगाया जाएगा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शिविर

देवरिया :पीएम आवास शहरी के लिए लगाया जाएगा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शिविर देवरिया में पीएम आवास शहरी के लिए लगाया जाएगा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शिविर हम आपको बता दें नगर निकायों में आयोजित होगा कैंप लाभार्थियों से लिया जाएगा आवेदन 2022 तक जरूरतमंदों को आवास मुहैया कराने में जुटा प्रशासन 2022 तक नगर में कोई व्यक्ति पक्का घर से वंचित नहीं रहेगा केंद्र सरकार के इस लक्ष्य को साधने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है डीएम ने सभी एसडीएम व ईओ को पत्र जारी कर शिविर आयोजित कराने का निर्देश दिया है जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 25596 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हैं इनमें 15695 को प्रथम किस्त और 14064 को द्वितीय किस्त जारी की गई है 11319 लाभार्थियों के आवास का निर्माण छत लेवल तक पूरा होने पर तीसरी किस्त दी गई है इसके अलावा भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास पक्का घर नहीं है केंद्र सरकार की मंशा 2022 तक सभी को आवास देने की योजना है |लाभार्थी या उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम से पूरे भारतवर्ष में कहीं पक्का घर नहीं होना चाहिए परिवार में पति पत्नियों अविवाहित बच्चों की गणना होगी अगर कोई अविवाहित व्यस्क अलग रोजी में लगा हो उसे भी पृथक परिवार माना जाएगा जिन लाभार्थियों के पास पक्का आवास है जिसका कारपेट एरिया 21 वर्ग मीटर तक है उसमें कमरा रसोई शौचालय बाथरूम किसी एक सुविधा की कमी है तो उसे आवास विस्तार योजना का लाभ दिया जा सकेगा अगर जमीन पिता के नाम पर है तो लाभार्थी अपने पिता से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आवास के लिए आवेदन कर सकता है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close