मिशन शक्ति की महिलाओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया हिन्दू संवत्सर नववर्ष
मिशन शक्ति की महिलाओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया हिन्दू संवत्सर नववर्ष

शाहजहांपुर :मिशन शक्ति की महिलाओं ने धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया हिन्दू संवत्सर नववर्ष आमतौर से नव वर्ष की धूम भारत में 1 जनवरी को दिखाई पड़ती है। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस नए साल को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हुए देखे जाते रहे। लेकिन शाहजहांपुर में मिशन शक्ति की महिलाओं ने इस बार अनोखा काम किया है। हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिये ना केवल लोगों से अपील की बल्कि शोभा यात्रा के जरिए शाहजहांपुर के लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहर में शोभायात्रा निकालकर लोगों को संदेश दिया। इस दौरान इस अनूठी शोभायात्रा को लोगों ने फूलों से स्वागत किया बल्कि बधाई संदेश भी दिये।हिंदू नव वर्ष का प्रथम महीना चेत्र कहलाता है। हिंदू नव वर्ष की शुरुआत पूरे देश भर में हर्षोल्लास का माहौल रहता है। इस साल यह नव वर्ष मंगलवार को मनाया जा रहा है। इस दिन नवरात्रि की भी शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में मांगलिक कार्य भी आरंभ हो रहे हैं। हिन्दू नववर्ष आमतौर से हर्ष उल्लास के रूप में आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में शाहजहांपुर की मिशन शक्ति की सैकड़ों महिलाओं ने पहल करते हुए इस बार शहर की जनता को ना केवल जागरूक किया बल्कि उन्हें नववर्ष मनाने की अपील भी की। बनखंडी नाथ मंदिर से बाबा विश्वनाथ तक इस यात्रा को बड़ी ही धूमधाम से निकाला गया। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महिलाओं ने सड़कों पर नव वर्ष के मंगलमय गीत गाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान इस शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया तथा फूलों की वर्षा कर उनसे आशीर्वाद भी लिया।