CrimeMurderपंजाब

जालंधर में आकर नौजवान की ली जान लुधियाना में पत्नी व सास को गोली मारी

जालंधर में आकर नौजवान की ली जान लुधियाना में पत्नी व सास को गोली मारी

जालंधर में आकर नौजवान की ली जान लुधियाना में पत्नी व सास को गोली मारी

जालंधर के नूरमहल स्थित खटीक मोहल्ले में 25 साल के रोहित की गोली मारकर हत्या
करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। रोहित को गोली मारने वाले ने मंगलवार सुबह
लुधियाना के हैबोवाल में अपनी पत्नी जसप्रीत कौर व सास वंदना को भी गोली मारी थी।
दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।इसका पता चलते ही जालंधर देहात पुलिस व लुधियाना
कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी जसविंदर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने उसकी एक्टिवा
के नंबर का रिकॉर्ड भी निकलवा लिया है।

शुरूआती जांच में सामने आया है कि खटीक मोहल्ले में रहने वाला रोहित पुत्र राम लुभाया
घर में था। बदमाश सफेद रंग की एक्टिवा पर आया। उसने गेट खटखटाया और फिर उसके
बाद भीतर जाकर रोहित पर फायरिंग कर दी। उसका पहला फायर मिस हो गया तो उसने
दूसरी बार गोली चला रोहित को मार डाला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close