shivpuri
लॉकडाउन के चलते गुटका राजश्री, विमल,की कालाबाजारी शुरू
लॉकडाउन के चलते गुटका राजश्री, विमल,की कालाबाजारी शुरू

शिवपुरी :लॉकडाउन के चलते गुटका राजश्री, विमल,की कालाबाजारी शुरू मामला शिवपुरी जिले की नरवर तहसील मैं थोक गुटका व्यवसाई दुकानदार विमल जैन द्वारा लॉकडाउन का सुनते ही राजश्री एवं विमल गुटके पर स्टॉप कर कालाबाजारी शुरू हुई बाल किशन प्रजापति अपाहिज होकर छोटी मोटी दुकान चलाता है बताया कि मैंने जब विमल जैन से राजश्री विमल के पैकेट मांगे तो मुझसे मना किया गया जब मैंने हाथ जोड़कर कहा सेठ जी मेरी छोटी सी दुकानदारी है जिससे मैं अपना जीवन यापन करता हूं मुझे पैकेट दे दो दुगनी राशि मांगी गई