फतेहपुर चौरासी में महिला के साथ बर्बरता का मामला आया सामने
फतेहपुर चौरासी में महिला के साथ बर्बरता का मामला आया सामने

फतेहपुर: चौरासी में महिला के साथ बर्बरता का मामला आया सामने पीड़िता का नाम बीटाना देवी है जो कि कोरारी खुर्द थाना अचलगंज की निवासी हैं। बताया जा रहा है कि तकरीबन तीन साल पहले पीड़िता की शादी नन्हके के साथ हुई थी लेकिन समय़ के साथ ही पीड़िता को दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया गया। ससुराल पक्ष की तरफ से पीड़िता के साथ अक्सर मारपीट और झगड़े शुरू हो गये। इतना ही नहीं हाल ही में पीड़िता का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की गई।मामले की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष ने जब ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना दी तो मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन बाद पुलिस थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई और पीड़िता को अपने साथ वापस ले गये। बताया जा रहा है कि मामला यहीं नहीं थमा होली के साथ फिर से पीड़िता के साथ बर्बरता की गई। इस उत्पीड़न में पीड़िता के आंख और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता का पैर तीन जगह से टूट गया है। बात करें पुलिसिया कार्रवाई की तो पीड़ित परिवार दर-दर न्याय के लिए ठोकरे खा रहा है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। आए दिन पीड़िता के साथ हो रहे इस बर्बरता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आला अधिकारियों ने भी मामले को नजरअंदाज कर रखा है।