Gorakhpur

दिखा रमजान का चांद तराबीह की नमाज़

दिखा रमजान का चांद तराबीह की नमाज़

गोरखपुर:दिखा रमजान का चांद तराबीह की नमाज़ मुस्लिम समाज के लोगों के लिए आज काफी हर्षोल्लास माहौल है, क्योंकि आज रमजान का पहला चांद दिखा। चांद देखने के बाद लोगों ने तरावी की समय मुकर्रर किया और आज से तरावी की नमाज शुरू होगी कल से माहे रमजान शुरू होगा।
आपको बता दें कि हज़रत मुबारक खान शहीद बाबा के आस्ताने के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान महीने का पहला चांद देखा और चांद देखने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और आज से ही लोग तेरा भी की नमाज शुरु करेंगे कल से रमजान शुरू होगा एक तरफ देखा जाए तो कोरोना महामारी का कहर पिछले साल सभी त्योहारों पर विराम लगा दिया था क्योंकि संपूर्ण रूप से लॉक डाउन लगा था और इस बार फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गई। लॉकडाउन तो नहीं लगा लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर जिले में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया। जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है 9:00 बजे के बाद आप लोग घरों के अंदर ही रहे हैं घर के बाहर ना निकले। हजरत मुबारक खान सहित दरगाह के इमाम मोहम्मद अफजल बरकाती का कहना है कि जो गाइडलाइन जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई है वह गाइडलाइन पहले वाली है। हम लोगों ने मुख्यमंत्री साहब से मिलकर मांग किया था कि जो जारी गाइडलाइन 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक की गई है उसको 10:00 बजे से किया जाए मुख्यमंत्री साहब ने हम लोगों को मुबारकबाद दिया है और कहा है कि जिला प्रशासन से बात करके आप लोगों को हम बताएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी गाइडलाइन जारी की गई उसका आप लोग पालन करेंगे आगे जो कुछ होगा उसका भी हम लोग पालन करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close