kanpur
कानपुर के फीलखाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाले
कानपुर के फीलखाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाले

कानपुर फीलखाना में 2 मार्च को एक घर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है कानपुर तपन जाना महबूब हसन राजेश अली शुभेंदु सनकी और शेख सलीम है एसपी पश्चिम ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी कानपुर फीलखाना में 2 मार्च को एक घर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास है 50 ग्राम सोना ₹150000 नगद 7 मोबाइल एक स्कोडा कार के अलावा कुछ लोहे के औजार भी बरामद किया है पकड़े गए सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं जो कानपुर में 4 माह पहले आये थे और चोरी की वारदात को रेकी कर अंजाम दे दिया पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं तपन जाना महबूब हसन राजेश अली शुभेंदु सनकी और शेख सलीम है एसपी पश्चिम ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी




