kanpurराजनीती

एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने आर वी एस एफ पर दिया बयान

एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने यह भी बताया, सरकारी विभाग अपनी गाड़ियों का आर आई टेक्निकल से मूल्यांकन कराने के बाद एमएसटीसी पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। दूसरा सभी प्रकार के वाहन जिसमें सरकारी वाहन भी शामिल है

कानपुर ट्रैफिक ;  एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने बताया, अभी तक कानपुर नगर में अपनी निर्धारित आयु पूर्ण कर चुके वाहनों को स्क्रैप कराए जाने हेतु कोई आरवीएसएफ सेंटर नही खुला है। मगर आरवीएसएफ केंद्र की मान्यता लेने एवं खोले जाने के लिए के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है जिससे आरवीएसएफ के माध्यम से आसानी से कंडम वाहनों का निस्तारण कराया जा सकता है।

एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने यह भी बताया, सरकारी विभाग अपनी गाड़ियों का आर आई टेक्निकल से मूल्यांकन कराने के बाद एमएसटीसी पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। दूसरा सभी प्रकार के वाहन जिसमें सरकारी वाहन भी शामिल है, वो आरवीएसएफ के माध्यम से वाहनों को स्क्रैप कर सकते हैं। सरकार द्वारा विहित प्रक्रिया एवं मूल्य निर्धारण के उपरांत उन्हें स्क्रैप किए गए वाहन की निर्धारित कीमत मिल जायेगी और वाहन को स्क्रैप में परिवर्तित कर कैंसिलेशन का डिपाजिट COD जारी कर दिया जाएगा।

हमारे संवाददाता अवधेश चौहान के पूंछने पर एआरटीओ महोदय ने बताया, कि अवैध गाड़ी काटने वालों को अपनी गाड़ी कतई न बेचे। क्योंकि जब तक पंजीयन नही रद्द होगा। तब तक वाहन से संबंधित जिम्मेदारी बनी रहेगी।
अतः नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के माध्यम से ही अपने वाहनों को स्क्रैप में तब्दील करवाएं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close