पंचायती चुनाव में शराब बाटने का वीडियो वायरल….कोविड नियमो की खुलेआम उड़ायी जा रही धज्जियां
पंचायती चुनाव में शराब बाटने का वीडियो वायरल....कोविड नियमो की खुलेआम उड़ायी जा रही धज्जियां

कानपुर देहात :पंचायती चुनाव में शराब बाटने का वीडियो वायरल कोविड नियमो की खुलेआम उड़ायी जा रही धज्जियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी अलग-अलग तरह से वोटरों को लुभाने में लगे हुए है सरकार की सख्ती के बावजूद चुनाव में शराब बांटनेे का सिलसिला जारी है कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखाई दी उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कहिजरी इलाके में जहां प्रत्याशी रेनू यादव के पति बाकायदा माइक लेकर बिना अनुमति के एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से खुद कह रहेे हैं कि आप को लुभाने के लिए कुछ लोग शराब भी बाटेंगे लेकिन आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है मगर आप खुद ही देखिए हमारे पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में एक गत्ते में भरकर शराब के डिब्बे लाए गए जो बारी-बारी सब को दिए जा रहे हैं वही इस सभा में कोविड-19 के नियमोंं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है

