होम

एलन मस्क नया डिसीजन, फिर शुरु हो सकती है ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस

फर्जी ट्विटर अकाउंट्स से कंपनी को अरबों का नुकसान

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क पेड ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा अगले हफ्ते तक दोबारा शुरू कर सकते हैं… दरअसल, अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर पहले ब्लू टिक हासिल और इसके बाद इन अकाउंट्स से फेक ट्वीट किए गए, इससे परेशान होकर ट्विटर ने शुक्रवार को फिलहाल ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा को रोकने के आदेश दिए थे… एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा ट्विटर ब्लू शायद “अगले सप्ताह के अंत में वापस आ जाएगा”, इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्लू टिक सब्सक्राइबर सेवा की जल्द वापसी हो सकती है…

दरअसल, मस्क को तमाम बदलाव के बीच कंपनी के दिवालिया होने की चिंता सता रही है… एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों के साथ हुई मीटिंग में एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर के दिवालिया होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता… मस्क ने इससे पहले भी चेतावनी दी कि अगर ट्विटर गिरती विज्ञापन आय को ऑफसेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन राजस्व को बढ़ाने में विफल रहा तो ट्विटर आगामी आर्थिक मंदी से बचने में सक्षम नहीं होगा…

किसी ने आठ डॉलर देकर इंसुलिन बनाने वाली अमेरिकी फार्मा कंपनी एली लिलि के नाम पर ब्लू टिक ले ली और फिर इस फर्जी अकाउंट से ट्वीट कर दिया कि ‘अब इंसुलिन फ्री’ में मिलेगी… इसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर औंधे मुंह गिर गए… फर्जी ट्वीट से इस कंपनी को 1,223 अरब रुपये का नुकसान झेलना पड़ा…

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close