
कानपुर :व्यापारी से लाखों की हुई ऑनलाइन ठगी अगर आपके पास भी कोई कॉल आती है जिसमें बोला जाता है , कि आपकी केवाईसी अपडेट करनी है यह फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर दीजिए । तो हो जाइए सावधान एक ऐसा ही बड़ा मामला सामने आया जिसमें व्यापारी दीपक जायसवाल के 9 लाख रुपए हैकर ने ऑन कॉल खाते से उड़ा दिए ।और जब तक वह समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी । फिलहाल अभी जांच जारी है । जिनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में है । देखने वाली बात यह होगी कि पैसा वापस मिलेगा या फिर नहीं आइए सुनते है आपबीती खुद उनकी जुबानी । नजर डालते हैं हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार के द्वारा हुई पूरी बातचीत पर ।