Pratapgarh

गौशाला में मर रही गायों को नोच रहे है कुत्ते, प्रशासन मौन!

गौशाला में मर रही गायों को नोच रहे है कुत्ते, प्रशासन मौन!

प्रतापगढ़:गौशाला में मर रही गायों को नोच रहे है कुत्ते, प्रशासन मौन।गौशाला में मर रही गायों को नोच रहे है कुत्ते, प्रशासन मौन! कोरोना काल मे भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गायों को लेकर चिंतित नजर आते है। लेकिन जगह जगह मुख्यमंत्री की पहल पर खोली गई गौशाला में गाय और गौवंश भूख से तड़प कर मौत के मुंह मे समा रहे है। इनके मरने के बाद शव को यू ही छोड़ दिया जाता है जिसके चलते कुत्ते और कौए इन्हें अपना निवाला बना रहे है। गायों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदना आप इससे भी आंक सकते है ठंड के मौसम में काऊ कोट की व्यवस्था कर रखी है। इस गौशाला में 100 गाये होने के बावजूद विभाग धन को आवंटित नही कर रहा है जिसके चलते ये स्थितियां बन रही है। ये नजारा है कालाकांकर विकासखण्ड के अंधरी स्थित गौशाला का, तस्वीरें हैरान कर देने वाली है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close