नोएडा
राशन की कतार में लगीं महिलाओं पर SI ने बरसाई लाठी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. नोएडा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सौरभ शर्मा ने राशन के इंतजार में खड़ी गरीब महिलाओं पर लाठियां बरसाई हैं. सब इंस्पेक्टर सेक्टर 19 का चौकी प्रभारी है.
एडीएसपी रणविजय सिंह ने जानकारी दी है कि नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. कमिश्नर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. यह मामला नोएडा के सेक्टर 19 का है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दो महिलाएं एक कतार में राशन लेने के लिए खड़ी थीं, तभी कथित तौर पर सब इंस्पेक्टर ने महिलाओं को मारा. आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है. जिला पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.