CrimeShahjahanpur

पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार बलात्कार के अभियोग मे फँस गया युवक

पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार बलात्कार के अभियोग मे फँस गया युवक

पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार बलात्कार के अभियोग मे फस गया युवक

शाहजहाँपुर में कल रात 9 बजे शाहजहाँपुर एसपी एस आनंद जब कलक्ट्रेट में मीटिंग में थे तब
उनके सीयूजी फोन पर कॉल आई जिसको उनके पीआरओ ने रिसीव किया। फोन करने वाले ने
अपने आपको ACS होम बोल रहा हूँ मै मध्य प्रदेश कैडर का IAS अधिकारी हूँ और उसने बलात्कार
के अभियुक्त को छोडने के लिए कहा और कहा कि थाना जलालाबाद पर पंजीकृत यौन शोषण के अभियोग मे स्थानीय पुलिस प्रवेश और राजीव को परेशान कर रही है जलालाबाद पुलिस से कहें कि इन्हे परेशान न करें। मीटिंग के बाद जब पीआरओ ने एसपी को ये बताया तो उनको संदेह हुआ और कॉल ट्रेस की गई तो पता लगा कि उसकी लोकेशन जलालाबाद थाना क्षेत्र की मिली जिसके बाद पुलिस ने किरन कुमार सिंह चंदेल और उसके साथी अभियुक्त प्रवेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ मे किरन कुमार ने बताया कि मेरा मित्र प्रवेश बलात्कार के अभियोग मे फस गया है उसे बचाने के उद्देशय से स्वंय को फर्जी IAS बताकर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को फोन किया था । फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएएस अधिकारी से पूछताछ में जुटी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close