
शिवपुरी :प्रशासनिक गाइडलाइंस की उड़ाते सरेआम धज्जियाँ खनियाधाना मैं प्रशासन की दी गई गाइडलाइंस की दुकानदार एवं ग्राहक सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं किसी प्रकार का कोई ना तो मार्क्स उपयोग कर रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख रहे हैं शादियों की सारंग के चलते आजकल खनियाधाना के मार्केट मैं हजारों की तादाद में लोग घूम रहे हैं जबकि कोरोना का प्रकोप सर चढ़कर बोल रहा है फिर भी लोगो पर किसी प्रकार का प्रशासन की गाइड लाइन का असर नहीं है खनियाधाना के व्यापारियों को केवल अपनी दुकानदारी से मतलब है लोग मरते हैं तो मरे कोरोना बड़ता है तो बड़े लोगों की जिंदगीयो से हो रहा है खिलवाड़ परंतु किसी को कोई मतलब नहीं है अब ऐसे में प्रशासन की गाइडलाइंस कैसे फोलो हो प्रशासन भी मौन नजर आ रहा है