cricket
चेन्नई की कठिन चुनौती आई पंजाब के सामने आखिर किसका पलड़ा है भारी
चेन्नई की कठिन चुनौती आई पंजाब के सामने आखिर किसका पलड़ा है भारी

चेन्नई की कठिन चुनौती आई पंजाब के सामने आखिर किसका पलड़ा है भारी पंजाब की टीम अभी तक आइपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले कुछ सत्रों में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। 2015 के बाद से टीम एक बार भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है।चेन्नई का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आइपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही।आइपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों ने 23 मैच खेले हैं। इनमें से 14 में सीएसके की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने बाकी के 9 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैचों की बात करें तो यहां भी आपको चेन्नई का दबदबा देखने को मिलेगा। आइपीएल 2020 में चेन्नई ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन पंजाब को उसने दोनों मैच में हराए थे। पहले मैच में चेन्नई ने 10 विकेट से पंजाब को हराया था।


