
कानपुर :कोरोना के डर के आगे जीत हुई पंचायत चुनाव की पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई सरसौल ब्लॉक क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग को लेकर वोटरों में काफी उत्साह दिखा लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे लोगों का यह जुनून देखकर यह लगा कि मानो करो ना कॉल खत्म हो गया मगर यह सत्य है कि करो ना कि यह दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है जिसको लेकर हम सभी को सावधानी बरतनी हैं योगी सरकार बार-बार यह हिदायत दे रही है उसके बावजूद जनता है कि मानने को तैयार नहीं ऐसा ही नजारा सरसौल ब्लॉक के कई पोलिंग बूथ पर देखने को मिला जहां वोटर लंबी लाइन है लगाए हुए खड़े हैं और एक दूसरे से दूरी भी बनाए नहीं थे और तो और कुछ वोटरों ने मार्क्स तक नहीं लगाए थे कुछ पोलिंग बूथों में नोकझोंक भी हुई मगर पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शांति पूर्वक मतदान करवाया वही बात की जाए सरसौल ब्लॉक के हाथी पुर ग्राम सभा की तो सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइनें दिखी कई घंटों की मेहनत के बाद वोटरों ने अपना वोट डाला और चेहरे पर एक अजब मुस्कान वोट डालने के बाद दिखी मानव के जैसे वह कोई जंग जीत कर आए हैं सरसौल ब्लॉक के हाथीपुर में सबसे सिलो वोटिंग रही वहीं जब वोटरों से विकास के बारे में पूछा गया तो कुछ लोगों ने पूर्व प्रधान की तारीफ की तो कुछ ने की बुराई विकास के नाम पर जनता को हमेशा ठगा ही गया है लेकिन यह पब्लिक है सब जानती है वही हाथीपुर ग्राम पंचायत में रात 8:00 बजे तक लगभग वोट पड़े ग्राम सभा में लगभग 5700सौ में 36 वोट लगभग पड़े वोटिंग स्लो होने के कारण कई वोटर तो अपना वोट तक नहीं डाल पाय और निराश होकर घर चले गए