Hathras (Mahamaya Nagar)
हाथरस में ग्रामीणों का तांडव,तहस नहस किया थाना
हाथरस में ग्रामीणों का तांडव,तहस नहस किया थाना

हाथरस: हाथरस में ग्रामीणों का तांडव,तहस नहस किया थाना बताया जाता है जिले के थाना सहपऊ के गांव थरौरा से फर्जी चुनाव की कोशिश करने के आरोप में एक प्रत्याशी के नजदीकी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया वही ग्रामीणों का आरोप है कि उसको थाने लाकर मारा पीटा गया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, युवक के गंभीर होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और देर रात थाने पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ मचाई,ग्रामीणों का थाने में ये तांडव काफी देर जारी रहा, जब इस बात की जानकारी जिले के पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को हुई तो तत्काल कई थानों की फोर्स के साथ वह मौके पर पहुँचे जिन्हें देख कर उपद्रवी भाग गये, वही पुलिस द्वारा ग्रामीणों के आरोप्नो की जांच करते हुए उपद्रवियों को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।