Kanpur Nagar

ऐसे तो हो चुका कोरोना पर नियंत्रण।

ऐसे तो हो चुका कोरोना पर नियंत्रण।

कानपुर:ऐसे तो हो चुका कोरोना पर नियंत्रण।डयूटी डॉक्टर डयूटी टाइम में कर रहे है व्यक्तिगत घरेलू काम। कांशीराम हॉस्पिटल में कोरोनो में डयूटी कर रहे डॉ संजय जायसवाल नही मानते सीएमओ का आदेश। कोरोना मरीज को एडमिट करने के लिए सीएमओ ने दिया था पीड़ित के परिजन को डॉ जायसवाल का नम्वर। कई बार काल करने के बाद डॉ जायसवाल ने रिसीव किया मोबाइल। पीड़ित के परिजन और सीएमओ को जमकर सुनाई खरी खोटी। बोले मेरे पर्सनल नंबर क्यों दिया। मैं नही मानता सीएमओ का आदेश। कोरनो हेल्पलाइन के नम्बर पर काल करने को बोलकर काटा फ़ोन। सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेकर डॉ संजय जायसवाल के खिलाफ कार्यवाही के आदेश।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close