
बिल्हौर:बिल्हौर में हुआ एक्सीडेंट आपको बता दें बिठूर प्रेमपुर निवासी हिमांशु, देवनारायण के संग में तीन अन्य और लोग आज तिर्वा जा रहे थे। जब यह लोग बिल्हौर के मकनपुर रोड पर ग्राम देवकली से थोड़ा आगे समय लगभग 2:00 बजे थे, तभी अचानक मारुति वैन अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। जिससे चारों ओर चीख-पुकार और हड़कंप मच गया सूचना पर चौकी प्रभारी रमाकांत सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे और एंबुलेंस के द्वारा तीन अन्य घायलों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल उचित उपचार हेतु भिजवा दिया।चौकी प्रभारी ने बताया की घायलों को प्रथम दृष्टया चोटे आई हैं फिलहाल कोई बढ़ी अनहोनी नहीं हुई है बाकी अन्य दो लोगों को भी अभी अस्पताल भेज रहे हैं।




