cricket
मुंबई और हैदराबाद में कांटे की टक्कर कौन भारी है किस पर
मुंबई और हैदराबाद में कांटे की टक्कर कौन भारी है किस पर

मुंबई और हैदराबाद में कांटे की टक्कर कौन भारी है किसपर भले ही डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर है, लेकिन टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है। दोनों टीमों के बीच आइपीएल में अब तक 16 मैच हुए हैं और दोनों ने आठ-आठ मैच में जीत हासिल की है।
टूर्नामेंट में मुंबई की टीम को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद की टीम दोनों मैच में हारी है।पिछले साल की बात करें तो पहले मैच में मुंबई को जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में हैदराबाद ने उसे 10 विकेट से पटखनी दे दी थी।