पाइप लाइन की वाल खराब होने से लोगों ने पानी टंकी जा कर घड़ा फोड़ा
पाइप लाइन की वाल खराब होने से लोगों ने पानी टंकी जा कर घड़ा फोड़ा

कानपुर:पाइप लाइन की वाल खराब होने से लोगों ने पानी टंकी जा कर घड़ा फोड़ा चकेरी जाजमऊ अम्बेडकर नगर नई बस्ती वार्ड 73 में करीब तीन महीने से लोगों को उठानी पड़ रही है पानी के लिए परेशानी लोगों के घरों में पीने से लेकर नहाने के लिए हो रही परेशानी, वही जनता का कहना है कि उन्होंने ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर जल निगम अधिकारियों तक गुहार लगाई है लेकिन नतीजा यह निकला के रमज़ान और नवरात्र आ गए लेकिन अभी तक पानी नही आया,इतनी गर्मी पड़ रही है लोग रोज़ा रख कर घरों में महिलाएं और बच्चे घरों में आराम से इबादत और पूजा करना चाहते हैं लेकिन नही कर पा रहे हैं।वही आज जल निगम डीफैन्स कालोनी पार्षद ज़रीना के नेत्रत्व में घड़ा लेकर पानी की मांग किया जल निगम अधिकारियों ने आश्वासन के आश्वासन दिए जा रहे थे इसमें मुख्य रूप से जरीना पार्षद रेशमा बेबी पूनम सरस्वती आदि लोग उपस्थित