Lucknow

मड़वाना पचांयत के अटरिया गांव में दबंग लोगों का एक बार फिर से दिखाई दी दबंगाई

मड़वाना पचांयत के अटरिया गांव में दबंग लोगों का एक बार फिर से दिखाई दी दबंगाई

लखनऊ :मड़वाना पचांयत के अटरिया गांव में दबंग लोगों का एक बार फिर से दिखाई दी दबंगाई आखिरकार मलिहाबाद तहसील के शासन प्रसाशन क्यों नहीं दे रहे ध्यान राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र के थाना माल के पचांयत मड़वाना के अटरिया में दबंग पम्मू और उनके लोगों ने एक असहाय एवं गरीब व्यक्ति कल्लू के घर का रास्ता जाम कर रखा है जो कि उनको जान से मारने की धमकी भी देते हैं और जब कोई शासन ने प्रशासन आता है तो दबंग माफिया लोग शासन प्रशासन के आगे कुछ नहीं कहते लेकिन उसके चले जाने के बाद उन पर दबाव ज्यादा लगाते हैं जिससे गरीब असहाय व्यक्ति विचारे शासन प्रशासन से लगा रहे हैं न्याय की गुहार मामला कोर्ट चले जाने के बाद भी शासन प्रशासन की कोई नजर नहीं

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close