
शिवपुरी :सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों का शोषण मामला शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के क्षेत्र मगरोनी मैं प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित का है जहां केंद्र प्रबंधक रामेश्वर दयाल माथुर द्वारा शासकीय नियमों को ताक में रखकर केंद्र पर अपना शासन चलाया जा रहा है प्रदेश सरकार किसानों के हक की बात करती है पर केंद्रों पर तीन से चार दिन खड़े होने के बाद भी अन्नदाता का शोषण किया जा रहा है केंद्रों पर
गेहूं के सैंपल पास करने की एवज में अन्नदाता से 2000 रुपए ट्रॉली की अवैध वसूली की जा रही है राशि न देने पर सैंपल फेल कर दिया जाता है शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई मौके पर मौजूद क्षेत्रीय अधिकारी प्रशासक पार्थ दुबे के द्वारा पीड़ित अन्नदाताओं का समाधान ना करते हुए उन पर आरोप लगाते हुए नजर आए 181 पर शिकायत वापस ना लेना के चलते किसानों को धमकियां देकर सैंपल फेल किया जा रहा