cricket
सुनील गावस्कर ने किया दावा मैक्सेवल और मौरिस IPL 2021 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे
सुनील गावस्कर ने किया दावा मैक्सेवल और मौरिस IPL 2021 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे

सुनील गावस्कर ने किया दावा मैक्सेवल और मौरिस IPL 2021 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे,आइपीएल के शुरुआती मैच काफी करीब जाकर खत्म हुए।मैच केवल छह मैदानों पर आयोजित हो रहे हैं उम्मीद के मुताबिक,वे इन पिचों पर एक से अधिक मैच खेलेंगे।मुंबई में मैच के दौरान काफी छक्के लगे हैं लेकिन चेन्नई में कहानी दूसरी है जहां फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए इस पिच का इस्तेमाल किया गया था और संभवत: ठीक होने का समय नहीं मिल पाया इसलिए मुंबई में तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ और कई विकेट चटकाए। वहीं, चेन्नई में स्पिनरों ने ज्यादातर विकेट लिए।अब तक ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस ने अच्छी शुरुआत की है और मुझे विश्वास है वे टूर्नामेंट के दौरान बेहतर करेंगे। कुछ अन्य लोग संघर्ष कर रहे हैं, विशेषकर तेज गेंदबाज जो भारतीय पिचों पर गेंदबाजी कर चुके हैं।