देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री का 94 वी जयंती मनाई गयी
देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री का 94 वी जयंती मनाई गयी

दिल्ली:देश के प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री का 94 वी जयंती आज पूर्व प्रधानमंत्री और समाजवादी नेता चंद्रशेखरके94 वें जन्मदिन पर राष्ट्र ने उन्हें याद कर रहा है, और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.चंद्रशेखर की समाधि स्मृति स्थल पर चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेटे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर अपने पूरे परिवार और चंद्रशेखर के चाहने वालों के साथ समाधि स्थल पहुंचे सांसद के साथ, पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं कई अन्य लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
चंद्रशेखर के पुत्र एवं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने हमेशा शोषित एवं वंचित तबके के लिए आवाज उठायी और सामाजिक बदलाव की नीतियों को प्राथमिकता दी. देश उनके योगदान को सदा याद रखेगा. भारतीय राजनीति में ‘युवा तुर्क’ के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर अपने साहस और अडिग विचारों के लिए जाने जाते थे. छात्र राजनीति के दौर से ही वे अपने तेजतर्रार, आशावादी और क्रांतिकारी तेवर के लिए विख्यात रहे.