तीसरे लॉकडाउन से बचना है तो दो गज की दूरी मास्क जरूरी
तीसरे लॉकडाउन से बचना है तो दो गज की दूरी मास्क जरूरी
कानपुर:तीसरे लॉकडाउन से बचना है तो दो गज की दूरी मास्क जरूरी कोरोना संकट के पहले दौर में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक प्रभावित हुई ,बच्चे अमूमन बचे रहे लेकिन इस बार यह बच्चों को भी नहीं छोड़ रहा है कोरोना गाइडलाइंस के तहत हुई सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे बताया कि मास्क,सैनिटाइजर बार-बार हाथ धोना दो गज की दूरी,भीड़भाड़ से बचाव और अधिक लोगों के बीच ज्यादा देर तक रहने से बचना ही इस खतरनाक वायरस से बचने में काम आएंगे, इस बार कोरोना से फैलने में प्रमुख कारण सिर्फ हमारी लापरवाही है इस अवसर पर प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना उत्तर प्रदेश के सलाहकार सदस्य शासन समिति रविशंकर हवेलकर ने कहा कि कोरोना संकट के बाद से हम जीने और खाने-पीने के तरीके बदलने होंगे और जैसे एक विकल्प के रूप में स्कूली शिक्षा ऑनलाइन आई है वैसे ही त्यौहारों और सेलिब्रेशन के लिए वर्चुअल आयोजनों की संभावना तलाशने होगी प्रदेश सरकार प्रशासन अपने स्तर पर पूरी सजगता से काम कर रही है हमें भी धैर्य से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है