Madhya Pradesh

कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स

कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स

कार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग महंगाई की मार से परेशान था शख़्स

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जब लोगों ने सड़क पर आग का गोला बनी इस कार को देखा तो
लगा कि यहां कोई बड़ा हादसा हुआ है। लेकिन कार में लगने की असली कहानी लोगों को पता
चली तो सब हैरान रह गए। कार में आग ना तो किसी हादसे की वजह से लगी थी और ना ही
किसी ये की साजिश थी। आग की इन लपटों की वजह तो खुद इस कार का मालिक था।
कार मालिक ने खुद ही सड़क पर अपनी कार के अंदर पेट्रोल छिड़का और माचिस की एक तिल्ली से अपनी ही गाड़ी स्वाहा कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो खूब वायरल हो रहा है।अब जानिए कि आखिर इस शख्स ने ऐसा क्यों किया? दरअसल इस शख्स ने कार फाइनैंस कराई थी, लेकिन लोन की कश्तें नहीं भर पा रहा था। बताया जा रहा है कि फाइनैंस कंपनी लगातार उस पर किश्त भरने का दबाव बनी रही थी, लेकिन जब कार मालिक ने किश्तें नहीं भरी तो बुधवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कार को जब्त करने आ गए। इस बात से ये शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने अपने हाथों से ही कार को पेट्रोल डालकर जला दिया। गोला का मंदिर चौराहे के पास स्थित मंगाराम फैक्ट्री के सामने ये घटना हुई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close