Shravasti

गन्ना व गेंहू की फसल जलकर हुई राख

गन्ना व गेंहू की फसल जलकर हुई राख

श्रावस्ती:गन्ना व गेंहू की फसल जलकर हुई राख जनपद में आज फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां एक गन्ने के खेत में आग लग गई। गन्ने की मिठास से आग बहुत तीब्र हो गई जिसने बगल में लगी गेहूं की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया और आकाशगामी लपटें उठने लगी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया परन्तु देर से पहुंची फायर टैंकर ने प्रयास तो किया परन्तु तबतक काफी देर हो चुकी थी। सारी फसल जलकर राख हो गयी। पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला के ग्राम पंचायत मनिकौरा के पिपरा गांव का है । जहां दिन में अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत मे अचानक आग लग गई गांव में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। फायर टैंकर देर से पहुंचा जिससे आग फैलती चली गयी और बगल मे लगी गेंहू की फसल को भी अपने आगोश में ले लिया। टैंकर और गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू तो पाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी गेंहूँ व गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close