shivpuri
जिन्नो बाबा की मशहूर दुकान पर थाना, तहसील एवं नगर परिषद की संयुक्त कार्यवाही
जिन्नो बाबा की मशहूर दुकान पर थाना, तहसील एवं नगर परिषद की संयुक्त कार्यवाही

शिवपुरी:जिन्नो बाबा की मशहूर दुकान पर थाना, तहसील एवं नगर परिषद की संयुक्त कार्यवाही विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से खोली जा रहे दुकान पर आज नरवर में तहसील, थाना एवं नगर परिषद ने नरवर के मुख्य बाजार धुनाई चौराहे पर जिन्नो बाबा की मशहूर दुकान पर कार्रवाई की। उक्त संबंध में सूत्रों द्वारा बताया गया कि यह दुकान अवैध रूप से खोली गई थी जिसके चलते प्रशासन के नियमों का उल्लंघन हो रहा था एवं सूत्रों के हवाले यह भी बताया जा रहा है कि यह दुकान संचालक गुटखा एवं अन्य कई राशन सामग्रियों की कालाबाजारी कर ओने पौने दामों में बेच रहा था जिसके चलते प्रशासन ने आज उक्त दुकान संचालक को रंगे हाथों दबोचा है एवं गुटखा, राशन सामग्री जप्त कर दुकान सील कर दी है