entertainment
विद्युत् जामवाल बने प्रोड्यूसर प्रोडक्शन हाउस के नाम में भी दिखा एक्शन
विद्युत् जामवाल बने प्रोड्यूसर प्रोडक्शन हाउस के नाम में भी दिखा एक्शन

विद्युत् जामवाल बने प्रोड्यूसर प्रोडक्शन हाउस के नाम में भी दिखा एक्शन विद्युत जाम्वाल ने भारतीय सिनेमा में एक्शन को एक नयी ऊंचाई दी है। विद्युत से पहले अक्षय कुमार ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों में दुस्साहसिक एक्शन दृश्य करके इस जॉनर को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया था।2021 में विद्युत को इंडस्ट्री में 10 साल हो रहे हैं और इस ख़ास साल में विद्युत ने अपने प्रोडक्शन हाउस का एलान किया है, जिसका नाम भी विद्युत ने अपने पसंदीदा जॉनर पर ही रखा है। विद्युत के प्रोडक्शन हाउस का नाम है- एक्शन हीरो फ़िल्म्स।विद्युत ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी फैंस तक पहुंचायी। इसके साथ स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें लिखा है- सपने देखना। हिम्मत रखा। फिर उसे पूरा करके दिखाना। एक्शन हीरो फ़िल्म्स का यही लक्ष्य है।