सतरिख पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 30 लाख की अवैध शराब बरामद
सतरिख पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 30 लाख की अवैध शराब बरामद

बाराबंकी:सतरिख पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 30 लाख की अवैध शराब बरामद थाना सतरिख पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से डी.सी.एम.ट्रक में लदी भिन्न-भिन्न ब्रांड की 11,160 बोतल (कीमत लगभग 30 लाख) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा रविवार को मैनुअल इंटेलिजेंस/चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त मंशाराम पुत्र गया प्रसाद निवासी लोखरिया जाटा को सरैया बाजार थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से डी.सी.एम. में लदी 340 गत्ता/पेटी में 11,160 बोतल (कीमत लगभग 30 लाख) अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सतरिख पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब को सरोजनी नगर जनपद लखनऊ से अपनी डी.सी.एम. ट्रक में लादकर बाराबंकी में मुकेश जायसवाल के गोदाम पर ले जा रहा था। पंचायत चुनाव में बांटने के लिए यह शराब जा रही थी, इसलिए लखनऊ एवं बाराबंकी के मुख्य मार्ग न जाकर चिनहट लखनऊ से घूमकर लखैचा सतरिख होते हुए जा रहा था जिससे किसी को शक न हो।