कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग ने भी 1सप्ताह के लिए बाजारों को बंद करने का किया ऐलान
कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग ने भी 1सप्ताह के लिए बाजारों को बंद करने का किया ऐलान

कानपुर:कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग ने भी 1 सप्ताह के लिए बाजारों को बंद करने का किया ऐलान अब व्यापारी वर्ग भी अपनी और परिवार व अन्य की सलामती के लिए खुद ही स्वेच्छा से अपनी बाजारों को 1 सप्ताह के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर लाटूश रोड का मशीनरी बाजार व्यापारी वर्ग के पदाधिकारियों ने खुद ही आपस में संवाद करते हुए यह निर्णय किया है, कि आज दोपहर 12:00 बजे से 7 दिन यानी 25 अप्रैल तक हमारा बाजार पूरी तरीके से बंद रहेगा उनका कहना है कि आज हमारे व्यापारी वर्ग के हर घर में कोई ना कोई कोरोना का पेशंट है और हम नहीं चाहते हैं कि मरीजों की संख्या में और भी इजाफा हो इसलिए हम सभी ने एक दूसरे से बातचीत कर सब की सहूलियत को देखते हुए और कोरोना की चेन को तोड़ने को लेकर यह निर्णय लिया है कि हमारा बाजार 1 सप्ताह के लिए पूरी तरीके से बंद रहेगा इससे कहीं ना कहीं हमें पूरी उम्मीद है कि हम सभी कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब हो सकेंगे।